breaking news

Kolkata Metro के इन 3 स्टेशनों पर 1 अगस्त से नही होगा टिकट काउंटर

कोलकाता

Kolkata Metro के तीन स्टेशनों पर 1 अगस्त से से टोकन देने, नए स्मार्ट कार्ड या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के लिए कोई बुकिंग काउंटर नहीं रहेगा। टिकट बुकिंग स्टाफ भी नहीं होगा। कोलकाता मेट्रो ने No Booking Counter Station की शुरुआत की है।

Kolkata Metro

टिकट कॉउंटर की जगह स्वचालित स्मार्ट कार्ड रिचार्ज मशीनों (एएससीआरएम) से टोकन, स्मार्ट कार्ड, पेपर क्यूआर कोड-आधारित टिकट खरीदे जा सकेंगे। यात्री उन मशीनों से स्मार्ट कार्ड भी रिचार्ज कर सकते हैं।

प्रत्येक स्टेशन में दो एएससीआरएम रहेंगे। कोलकाता मेट्रो में सफर के अनुभव को और अधिक सुखद बनाने के लिए ये पहल की है।

यात्री एएससीआरएम से यूपीआई भुगतान के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। अधिकांश स्टेशनों पर यूपीआई भुगतान प्रणाली शुरू की गई है।

मेट्रो रेल की ‘पर्पल’ और ‘ऑरेंज’ लाइनों पर तारातला, सखेरबाजार और कवि सुकांत स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर की जगह ASCRM होगा।

कोलकाता मेट्रो ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। इन तीनों स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या काफी कम है, इसलिए मेट्रो ने 1अगस्त से तीनों स्टेशनों को बिना बुकिंग काउंटर बनाने का फैसला किया है। मेट्रो इसे अपने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देख रही है।

Share from here