Train Derail – पश्चिम बंगाल में एक और रेल हादसा हुआ है। दार्जिलिंग जिले के रंगापानी में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिससे इस रूट पर रेल आवागमन बाधित हो गया है।
Train Derail
जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी को दो डिब्बे पटरी से उतर गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह रंगपानी इलाके में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास तेल से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। दो वैगन पटरी से नीचे फिसल गए।
घटना में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि रुट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद है।
उल्लेखनीय है कि डेढ़ महीने पहले इसी रूट पर कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। पिछले कुछ समय मे कई ट्रेन हादसे हुए हैं।