breaking news

ED Raid – पहली बार लद्दाख में ईडी की छापेमारी, जानें क्या है मामला

अन्य

ED Raid – लेह-लद्दाख क्षेत्र में पहली बार ईडी ने छापेमारी की है। ये छापेमारी फेक क्रिप्टोकरेंसी के मामले में की गई है।

ED Raid

बताया जा रहा है कि PMLA के प्रावधानों के तहत एआर मीर और अन्य लोगों द्वारा फेक क्रिप्टोकरेंसी का कारोबार चलाया जा रहा है।

इसके तार हरियाणा के सोनीपत से लेकर लेह और जम्मू तक जुड़े हुए हैं। ईडी लेह-लद्दाख से लेकर सोनीपत तक के 6 जगहों पर शुक्रवार को छापेमारी अभियान चला रही है।

हजारों निवेशकों ने करेंसी यानी इमोइलेंट कॉइन में पैसा लगाया है। उन्हें न तो रिटर्न मिला और न ही करेंसी वापस की गई है। 

Share from here