Landslide Near Railway Trackनिम्न दबाव कारण दक्षिण बंगाल में बारिश जारी है। इसकी वजह से जगह-जगह जल जमाव हो रखा है।
Landslide Near Railway Track
इसी बिच भूस्खलन की भी घटना सामने आई है। भूस्खलन हावड़ा-बर्दवान मुख्य लाइन पर चुंचुरा और चंदननगर के बीच देवीपुर इलाके में लाइन के किनारे हुआ।
प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि यह भूस्खलन लगातार बारिश के कारण हुआ है। लाइन के पास में एक तालाब है, ज्यादा बारिश से रेलवे लाइन को बड़ा नुकसान हो सकता है।
इसके कारण कई समय तक दून एक्सप्रेस को होम सिग्नल के पास रोका गया। रेलवे कर्मचारी सुबह से ही काम कर रहे हैं।
रेलवे इंजीनियरों ने बारिश में आकर मौके का निरीक्षण किया। उस लाइन पर ट्रेनों को कम गति से निकलने को कहा गया है।