sunlight news

कुमार विश्वास ने यूएन वाले बयान को लेकर की ममता की आलोचना

देश

कोलकाता। मशहूर कवि कुमार विश्वास ने नागरिकता अधिनियम पर संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जनमत संग्रह कराने के ममता बनर्जी के बयान को लेकर उन्हें खरी-खोटी सुनाई है। ट्विटर पर विश्वास ने एक पोस्ट किया है।

इसमें ममता बनर्जी से संबंधित इस खबर को रिट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि भारत के अंतरराष्ट्रीय मामले में यूएन को बुलाना शर्मनाक और खेद जनक है। भारत के आंतरिक मामले में यू०एन० ? राजनैतिक विरोध-विद्वेष सब ठीक है दीदी, जमकर करिए, ज़ोरदार करिए, सब साथ आएंगे, पर देश के आंतरिक मतभेद में विदेशी पंच बुलाने की बात बेहद घटिया और खेदजनक है। यहीं लड़िए..जीतिए..क़ानून बनाइए…बदलिए, बाक़ी यू०एन० या किसी भी विदेशी पंच की ऐसी की तैसी।

उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि नागरिकता कानून और प्रस्तावित एनआरसी पर संयुक्त राष्ट्र संघ अथवा मानवाधिकार कर्मियों की निगरानी में जनमत संग्रह होना चाहिए।

Share from here