बिहार बंद

बिहार बंद के दौरान कई जगह ट्रेनें रोकी

बिहार

पटना। नागरिकता संशोधन अधिनियम और भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में शनिवार को राजद के बिहार बंद के दौरान राज्य में कई जगहों पर बंद समर्थकों ने ट्रेनों और बसों का परिचालन ठप कर दिया है। पटना में राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बंद समर्थकों ने रेल लाइन पर लेट कर कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया। अररिया में भी ट्रेन रोके जाने की खबर है।

पटना के मीठापुर बस अड्डे पर सुबह से अब तक बसें खड़ी हैं और सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। सुबह -सुबह अररिया में बंद समर्थकों ने ट्रेन रोक कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों ने कई जगह एनएच पर भी जाम लगाया है। समस्तीपुर में बंद समर्थकों ने सड़क पर टायर जला कर यातायात ठप कर दिया है। पटना के डाकबंगला चौराहे पर आरजेडी कार्यकर्ता धरने पर बैठकर नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। हिंसा और तोड़ फोड़ की डर से सड़कों पर ऑटो नहीं चल रहे हैं।

Share from here