sunlight news

सीएए के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र , भाजपा प्रदेश मुख्यालय से पहले पुलिस ने रोका

कोलकाता

कोलकाता। CAA और प्रस्तावित NRC के खिलाफ शनिवार को कोलकाता की सड़कों पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों ने एकजुट तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है। जादवपुर विश्वविद्यालय, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय, एसआरएफटीआई, आलिया विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालय के छात्रों ने एकजुट होकर शहीद मीनार मैदान से रैली निकाली।

शहीद मीनार मैदान से सेंट्रल एवेन्यू स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय तक रैली निकाली गई । गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। पहले इस रैली को एमजी रोड में महाजाति सदन तक जाना था लेकिन बीच में पड़ने वाले भाजपा दफ्तर के पास इसे खत्म करने का निर्णय छात्रों ने लिया था जिससे प्रशासन मुश्किल में पड़ गया था।

सीएए और एनआरसी के खिलाफ छात्र संगठनो की रैली के काऱण सेन्ट्रल एवेन्यू में भारी तनाव व्याप्त हो गया था। पुलिस ने भाजपा मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। बड़ी बड़ी बसों को बैरिकेड के तौर पर पर भाजपा मुख्यालय के बाहर खड़ा कर दिया गया था, बांस के बैरिकेड भी लगाये गये थे।

छात्रों की रैली जब शहीद मिनार से भाजपा मुख्यालय के सामने पहुंची तो पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे तो दूसरी तरफ छात्र बैरिकेड तोड़कर भाजपा दफ्तर के पास पहुंचने की कोशिश करने लगे थे। बीच-बचाव में बड़ी संख्या में पुलिस की टीम जुटी हुई थी। भाजपा मुख्यालय की ओर बढ़ रहे छात्रों को पुलिस ने बलपूर्वक रोका जिसके वजह से थोड़ी देर के लिए धक्का-मुक्की की परिस्थिति बन गई। इसके बाद पुलिस ने रैली को किसी तरह आगे बढ़ा दिया।

इस दौरान भाजपा मुख्यालय के बाहर मौजूद भाजपा समर्थकों ने भी जमकर नारेबाजी की। पुलिस पहले से सतर्क थी और अतिरिक्त संख्या में जवानों की तैनाती की गई थी इसलिए जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दिया गया था। इनकी मांग थी कि नागरिकता अधिनियम को रद्द किया जाए।

Share from here