Train Accident – देहरादून से कोटा आते समय नंदादेवी एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस (12402) सोमवार को भरतपुर व सेवर स्टेशन के बीच अचानक दो हिस्सों में बंट गई।
Train Accident
रेल यात्रियों ने बताया कि अचानक से ट्रेन के पिछले हिस्से में झटका लगा और लाइट और ऐसी बंद हो गई और ट्रेन धीरे-धीरे रूक गई।
काफी देर ट्रेन नहीं चली तो यात्रियों ने कोच से नीचे उतर कर देखा तो ट्रेन के कुछ डिब्बे ही ट्रेक पर खड़े थे। रेल का इंजन व अगला हिस्सा आगे जा चुका था। इसके बाद यात्रियों को हादसे का पता लगा।
कपलिंग टूटने के कारण चलती ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई। 6 कोच इंजन के साथ आगे चले गए और 10 कोच पीछे रह गए।