RG Kar कर अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में अब तक 19 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है। कोलकाता पुलिस ने इसकी जानकरी सोशल मीडिया पर दी।
RG Kar
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार 19 में से पांच की पहचान सोशल मीडिया फीडबैक के ज़रिए हुई है। पुलिस ने लिखा कि अगर आप हमारे पिछले पोस्ट में किसी संदिग्ध को पहचानते हैं, तो कृपया हमें सूचित करें।
उल्लेखनीय है कि 14 अगस्त की रात को आरजी कर घटना पर महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन का आजीवन किया गया था।
विरोध प्रदर्शन की रात ही आरजी कर में उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी। जिसमे छात्रों के मंच को भी निशाना बनाया गया था।
इसके बाद पुलिस ने कुछ तस्वीरों को जारी कर उनकी जानकारी आम लोगों द्वारा मांगी थी। आज पुलिस ने बताया कि लोगों द्वारा फीडबैक में 5 पहचान के साथ कुल 19 को गिरफ्तार किया गया।