RG Kar मामले में तृणमूल सांसद शुखेंदु शेखर रॉय ने सीपी से पूछताछ की मांग करते हुए पोस्ट किया था और लिखा था कि पूर्व प्रिंसिपल और सीपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए।
शुखेंदु शेखर के इस पोस्ट के बाद कुणाल घोष ने लिखा कि मैं भी आरजीकर मामले में न्याय की मांग करता हूं। लेकिन सीपी के मामले में इस मांग का पुरजोर विरोध करता हूं।
कुणाल घोष ने लिखा कि जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है। निजी तौर पर सीपी अपना काम कर रहे थे और जांच सकारात्मक दिशा में थी।
कुणाल घोष ने लिखा कि इस तरह की पोस्ट दुर्भाग्यपूर्ण है, वह भी मेरे वरिष्ठ नेता की तरफ से।