Delhi AIIMS – कोलकाता में डॉक्टर से रेप और मर्डर की घटना के खिलाफ 11 दिन से आंदोलन कर रहे दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने बड़ा ऐलान किया है।
Delhi AIIMS
सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन के बाद दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने जारी हड़ताल खत्म कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से सामान्य कामकाज बहाल का निर्देश दिया था। साथ ही कहा कि न्याय और चिकित्सा को रोका नहीं जा सकता।
उधर, कोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव को डॉक्टरों कीसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी के साथ बात करने का निर्देश दिया है।
कोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पोर्टल खोलने का निर्देश दिया है ताकि वो इसके जरिए डॉक्टरों की सुरक्षा के संबंध में नेशनल टास्क फोर्स को सुझाव दे सकें।