Nabanna Abhiyan – सोमवार को मेडिकल कॉलेज में हुए कन्वेंशन के बाद आंदोलनकारी डॉक्टरों ने कहा कि वे नवान्न अभियान में शामिल नही होंगे। ये उनका कार्यक्रम नही है।
Nabanna Abhiyan
डॉक्टरों ने कहा कि वे हड़ताल के फैसले पर अडिग हैं। उन्होंने बुधवार को 28 अगस्त को मार्च का भी आह्वान किया है। सुबह 11 बजे श्यामबाजार से धर्मतल्ला तक डॉक्टरों का जुलूस निकलेगा।
डॉक्टरों ने कहा कि पश्चिम बंग छात्र समाज द्वारा आहूत नवान्न अभियान में आंदोलनकारी डॉक्टर शामिल नही होंगे।
उल्लेखनीय है कि आज छात्र समाज द्वारा नवान्न अभियान का आह्वान किया गया है। अभियान में अशांति की आशंका के बीच पूरे शहर को किले में तब्दील किया गया है।