breaking news

Newtown Firing – इको पार्क के पास चली गोली, 1 की मौत

कोलकाता

Newtown Firing – शनिवार रात न्यू टाउन के इको पार्क के पास गोली चलने की घटना घटी जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

Newtown Firing

विधाननगर पुलिस मौके पर पहुंची और न्यू टाउन जोन के डीसी मानव सिंगला भी मौके पर पहुँचे। बताया जा रहा है कि दो बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मृत युवक का नाम नसीमुद्दीन खान है। वह भांगड़ का रहने वाला है। उसका ईंट का कारोबार है। नसीमुद्दीन रात में चाय दुकान के पास बैठा था उसी वक्त उस पर हमला हुआ।

बाइक पर दो बदमाश आये और नसीमुद्दीन पर गोली चला दी। युवक मौके पर ही गिर पड़ा। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए दौड़े और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। नसीमुद्दीन पर हमले की वजह की जांच में पुलिस जुट गई है।

Share from here