सनलाइट, कोलकाता। वार्ड 42 तृणमूल कांग्रेस एवं तृणमूल कांग्रेस स्पोर्ट सेल द्वारा तृणमूल कांग्रेस का 23वाँ स्थापना दिवस मो. कर्बला स्ट्रीट में मनाया गया।
इस मौके पर ललित वोरा ने झंडातोलन किया। कार्यक्रम में तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्षा अनिला खान, स्पोर्ट सेल के दीपक निगानिया(लड्डू), अजय बोथरा, मो. ओरंगजेब, बेबी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर आम नागरिकों में मिठाइयाँ बाटी गयी।
