Congress का आज निज़ाम पैलेस अभियान है। ये अभियान आरजीकर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर है।
Congress
कांग्रेस ने सीबीआई दफ्तर का घेराव करने का कार्यक्रम बनाया है। इस कार्यक्रम में प्रदीप भट्टाचार्य, अब्दुल मन्नान, अमिताभ चक्रवर्ती, संतोष पाठक के शामिल होने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि आरजीकर की घटना की जांच हाईकोर्ट के आदेश से सीबीआई को सौंपी गई है। सीबीआई के हाथों में जांच जाने के बाद भी घटना को लेकर कुछ साफ नही हो पाया है।
हालांकि सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है लेकिन ये गिरफ्तारी भ्रष्टाचार मामले में हुई है। रेप और हत्या को लेकर अबतक जांच कहाँ तक पहुँची है हर किसीकी नजर इसपर टिकी है।