Hathras Accident – हाथरस में एनएच- 93 पर थाना चंदपा क्षेत्र में गांव मीतई के पास एक रोडवेज बस तथा मिनी ट्रक में आमने-सामने की भिड़न्त हो गयी।
Hathras Accident
दुर्घटना में चार बच्चों सहित 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी तथा 16 लोग घायल हो गए। घायलों में से चार की हालत चिंताजनक है। उन्हें जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है। बाकी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
डीएम तथा एसपी सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी घायलों का हाल-चाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। डीएम आशीष कुमार ने बताया है कि ओवरटेकिंग करने के कारण यह दुर्घटना हुई है।
घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
पीएमओ ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
