breaking news

RG Kar – 14 अगस्त की तरह आज भी रात दखल, सड़कों पर उतरेंगे लोग

कोलकाता

RG Kar की घटना के विरोध में 14 अगस्त को रात दखल का आह्वान किया गया था जिसमे हजारों की संख्या में गुंडवाहिनी आरजीकर में घुसे थे और तोड़फोड़ की थी।

RG Kar

14 अगस्त की तरह ही आज भी ‘रात दखल’ कार्यकम का आह्वान किया गया है। इस बार कार्यक्रम का नाम ‘शासकेर घूम भंगाते नतून गानेर भोर’ रखा गया है।

इसके लिए टॉलीवुड कलाकार भी सड़कों पर उतरेंगे। वे शाम 5 बजे टालीगंज ट्राम डिपो से हाजरा मोड़ तक मार्च करेंगे। आज के रात दखल में आम लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

विरोध प्रदर्शन कोलकाता, राज्य या देश तक ही सीमित नहीं है। देश के बाहर भी कई जगहों में रविवार को प्रदर्शन का आह्वान किया गया है।

Share from here