Shree Ramdev Bal Prachar Sewa Samiti Trust का बाबा रामदेव दशमी महोत्सव शिव ठाकुर धाम में

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। Shree ramdev bal prachar sewa samiti trust द्वारा शुक्रवार को बाबा रामदेव महाराज का भव्य दशमी महोत्सव मनाया जाएगा।

Shree ramdev bal prachar sewa samiti trust

शिव ठाकुर धाम स्थित मन्दिर प्रांगण में आयोजित महोत्सव की जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में अनुराग दाधीच, जयंत व्यास, नंद किशोर भूतड़ा, राहुल राजलीवाल आदि भजन गायक भजनों की अमृत वर्षा करेंगे।

वहीं रात में दशमी महाआरती के बाद कथावाचक पंडित सूरज व्यास बाबा की कथा कहेंगे। महोत्सव में मंच संचालन योगेश भाभड़ा करेंगे।

आयोजन को सफल बनाने में सचिव आशीष जोधानी, संयोजक रोहित व्यास, व्यवस्थापक मयंक धूत,अध्यक्ष राहुल हर्ष सहित सभी सदस्य सक्रिय है।

Share from here