breaking news

SN Banerjee Road पर धमाका, 1 घायल

कोलकाता

SN Banerjee Road – कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड पर धमाके की खबर है। हालांकि धमाका लो इंटेंसिटी का था पर इसमें एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है।

SN Banerjee Road

फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल, धमाके के कारणों का पता नहीं लगा है। पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है।

आज दोपहर करीब 2 बजे स्थानीय तालतला पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट आई कि ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड के मोड़ पर विस्फोट की घटना हुई है और एक व्यक्ति घायल हो गया है।

घायल को एनआरएस में भर्ती कर दिया गया है।घटना के बाद इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया और फिर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।

Share from here