breaking news

Junior Doctors Protest – आंदोलन कर रहे डॉक्टरों के धरना स्थल से हटाए गए सामान, डेकोरेटर पर दबाव का आरोप

कोलकाता

Junior Doctors Protest – स्वास्थ्य भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के धरना स्थल से डेकोरेटर के लोग समान हटाते दिखे।

Junior Doctors Protest

शिविर में लगी खाटें, तिरपाल, पंखे हटाए जाने लगे। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने शिकायत की कि डेकोरेटर्स पर ऐसा करने के लिए दबाव डाला जा रहा है।

डॉक्टरों ने कहा कि दूसरे कार्यक्रम का हवाला देकर डेकोरेटर समान हटा रहे है। इस बीच, विधाननगर सीपी अनीश सरकार ने कहा कि पुलिस की ओर से कोई दबाव नहीं दिया गया।

Share from here