112 feet Durga – दुर्गापूजा मे हर पूजा कमिटी कुछ न कुछ नया करती है जो आकर्षण का केंद्र होता है। नदिया के राणाघाट में एक क्लब भी ऐसा ही कुछ करने की तैयारी में था।
112 feet Durga
क्लब ने 112 फीट की दुर्गा मूर्ति बनाने की तैयारी की लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी। पुलिस के फैसले के खिलाफ पूजा आयोजकों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने नादिया के जिला मजिस्ट्रेट को उस मामले में 24 घंटे के भीतर फैसला लेने को कहा। जिलाधिकारी के फैसले के आधार पर हाईकोर्ट आगे का निर्देश देगा।
112 फीट की मां दुर्गा की प्रतिमा और उसके पंडाल को लेकर पुलिस को भगदड़ जैसी घटना की आशंका है। इसे लेकर जिलाधिकारी क्या फैसला देते हैं और उसपर कोर्ट क्या आदेश देता है इसपर सबकी नजर होगी।