Durga Puja 2024 – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल से ही पूजा उद्घटान शुरू कर दिया है। सीएम आज भी कई पूजा का उद्घाटन करेंगी।
सीएम आज बेहाला, बारिशा, हरिदेबपुर क्षेत्र की कई पूजाओं का उद्घाटन करेंगे। बारिशा क्लब, बेहाला नूतन दल, अजेय संघति, 41 पल्ली क्लब शामिल हैं।