breaking news

Delhi doctor shot dead – दिल्ली: जैतपुर में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

दिल्ली

Delhi doctor shot dead – दिल्ली के जैतपुर स्थित नीमा अस्पताल में मरीज बनकर आए हमलावरों ने डाक्टर को गोली मार दी।

Delhi doctor shot dead

अस्पताल स्टाफ से ड्रेसिंग के बाद हमलावरों ने कहा कि डॉक्टर को दिखाना है। इसके बाद केबिन में पहुंचते ही हमलावरों ने डॉक्टर को एक के बाद कई गोली मार दी। डॉक्टर की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी है। देर रात दो लड़के जिनकी उम्र करीब 16 से 17 साल थी, अपनी चोट की ड्रेसिंग कराने आये थे।

डाक्टर के केबिन में घुसने के कुछ देर बाद गोली की आवाज आई। अंदर जाकर स्टाफ ने देखा तो डॉक्टर जावेद अख्तर खून से लथपथ पड़े थे, आरोपियों ने डॉक्टर को सिर में गोली मारी थी।

Delhi doctor shot dead – शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि दोनों एक रात पहले भी चोट की ड्रेसिंग कराने आये थे।

Share from here