सनलाइट, कोलकाता। तुल्लापट्टी मोहल्ला कमिटी द्वारा आयोजित 69 वें Tulapatti sarvajanik Durgotsav का उद्घाटन आज किया गया।
Tulapatti sarvajanik Durgotsav
सत्यनारायण पार्क ऐसी मार्केट के निकट आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में लोकसभा सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, विधायक विवेक गुप्त, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश पोद्दार, अशोक ओझा, दुर्गा व्यास सहित समाज के विभिन्न वर्ग के अनेक गणमान्य और विशिष्ट जन उपस्थित थे।
संयोजक एवं वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा ने बताया कि हर साल दुर्गोत्सव में कुछ नयापन लाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस साल अमरनाथ गुफा की गुफा के रूप में पूजा पण्डाल बनाया गया है।
पार्षद महेश शर्मा ने बताया कि इस थीम पर आधारित पूजा पण्डाल कोलकाता में सम्भवतः प्रथम बार बनाया गया है।
पूजा भ्रमण के दौरान यहां आने वाले लोगों को देवी माँ की भव्य झांकी के दर्शन होंगे। उन्होंने बताया कि इस 9 दिवसीय दुर्गोत्सव के दौरान प्रतिदिन देवी की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी।
