breaking news

Jammu Kashmir की उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस

जम्मू कश्मीर

Jammu Kashmir की उमर अब्दुल्ला सरकार में कांग्रेस शामिल नही होगी। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस सरकार में शामिल होने की बजाय बाहर से समर्थन करेगी।

Jammu Kashmir

उमर अब्दुल्ला सरकार में कांग्रेस से कोई मंत्री नहीं होगा।इसके दो कारण बताए जा रहे हैं। पहला ये कि उमर सरकार में कांग्रेस दो मंत्री पद चाहती थी, लेकिन केवल एक दिया जा रहा था।

दबाव बनाने के लिए कांग्रेस ने बाहर से समर्थन का फैसला किया है। दूसरी वजह ये मानी जा रही है कि कांग्रेस नेतृत्व नहीं चाहता कि जम्मू कश्मीर में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए केवल छह सीटें जीतने के बाद प्रदेश इकाई के बड़े नेताओं को मंत्री पद का तोहफ़ा मिले।

हालांकि राजनीतिक एकजुटता का संदेश देने के लिए राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और प्रियंका गांधी बुधवार उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

Share from here