Kunal Ghosh – प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ तृणमूल नेता कुणाल घोष ने एफआईआर करने की बात कही है।
Kunal Ghosh
उल्लेखनीय है कि आज शाम पांच बजे नवान्न में जूनियर डॉक्टरों की मुख्यमंत्री के साथ बैठक होनी है। कुणाल घोष ने बैठक विफल होने पर डाक्टरों के मंगलवार से हड़ताल पर जाने से कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री की इच्छा की अवहेलना कर मंगलवार से स्वास्थ्य हड़ताल में अव्यवस्था होती है और किसी मरीज को नुकसान पहुंचाया जाता है, तो नजदीकी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएं।
उन्होंने देबाशीष हलदर, अनिकेत महतो, सम्बंधित संस्था और सम्बंधित डाक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही।
