Sirohi Accident – राजस्थान के सिरोही में बड़ा हादसा हो गया है। टायर फटने की वजह से कार असंतुलित होकर पलट गई जिसके कारण कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
Sirohi Accident
हादसे में एक महिला घायल हो गई है। घायल महिला को सिरोही के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिरोही कोतवाली थाना क्षेत्र के सारणेश्वर पुलिया के समीप यह घटना हुई।
घटना उस वक्त हुई जब कार गुजरात से जोधपुर की तरफ जा रही थी। जैसे ही टायर फटा चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार तेजी से नाले में जा गिरी।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। चिकित्सकों ने घटनास्थल पर पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
