वाराणसी में गरजे मनोज सिन्हा, नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में की जनसभा

उत्तर प्रदेश

वाराणसी के सम्पुर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि यह कानून लोगों को नागरिकता देने का है, नागरिकता छीनने का नहीं।

कुछ लोग अनावश्यक भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन कर आपने देश विरोधी ताकतें जो भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही हैं, उनके चेहरों को बेनकाब करने का और करारा जवाब देने का कार्य किया है।

कांग्रेस बस देश के नागरिकों को गुमराह कर रही है। जो काम पंडित नेहरु, सरदार पटेल और मनमोहन सिंह चाहते थे वो काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि असल मे विरोध इस कानून का नही बल्कि इस बात का है कि मोदी जी की नीतियों की वजह से विपक्षी पार्टियों का जनाधार लगातार घटता जा रहा है और मोदी जी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।

आजादी के बाद पहली बार एक ऐसी सरकार बनी है जो गरीब शोषित पिछड़ो के हक की बात करती है।

Share from here