RG kar मामले में गिरफ्तार हुए सिविक वालंटियर संजय रॉय ने आज संवाददाताओं से कहा, “मुझे फंसाया जा रहा है, डिपार्टमेंट ने मुझे चुप रहने के लिए कहा है। सरकार मुझे फसा रही है। ”
RG Kar
कोर्ट से बाहर निकलकर पुलिस वैन में बैठने के बाद संजय रॉय का आज अलग रूप देखने को मिला। उसने चिल्ला चिल्लाकर कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है। मैंने कुछ नही किया है।
संजय रॉय को कहते सुना जा रहा है कि सरकार ने उसे फसाया है। डिपार्टमेंट ने उसे चुप रहने को कहा है। उसे डराया जा गया है।
उल्लेखनीय है कि आज आरजीकर की हत्या और दुष्कर्म के मामले में सियालदह कोर्ट में आरोप तय करने की प्रक्रिया बंद कमरे में हुई।
सियालदह कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय-1 के न्यायाधीश अनिर्बान दास की अदालत में आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किये गये।
सीबीआई ने गिरफ्तार सिविक वालंटियर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103 (हत्या), 64(1) बलात्कार और 66 के तहत आरोप पत्र दायर किया।
