Kolkata Port पर कार्गो कंटेनर पलटने से हादसा हुआ है जिसमे एक ट्रेलर चालक की मौत हो गई।
Kolkata Port
पुलिस के मुताबिक ट्रेलर चालक रोहित कुमार (22) गुरुवार रात 11:40 बजे डॉक नंबर तीन पर दो कंटेनर माल लेकर आया था।
पहले कंटेनर से माल को यांत्रिक प्रक्रिया द्वारा सुचारू रूप से उतार दिया गया। दूसरे कंटेनर से माल उतारने के दौरान दिक्कत आ गई।
अचानक मालवाहक कंटेनर फिसलकर चालक के केबिन में जा गिरा। रोहित को लहूलुहान हालत में बचाया गया और एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे ‘मृत’ घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मृत चालक का घर बिहार के नवादा जिले में है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।