Sovabazar Metro स्टेशन में फिर आत्महत्या का प्रयास हुआ है। डाउन लाइन में मेट्रो के सामने यात्री के छलांग लगाने के कारण मेट्रो सेवा बाधित हो गई है।
Sovabazar Metro
बताया जा रहा है कि 12 बजकर 48 मिनट पर घटना घटी। आत्महत्या की कोशिश के कारण दमदम से सेंट्रल के बीच मेट्रो सेवा बाधित हो गई है।
फिलहाल मेट्रो दमदम से दक्षिणेश्वर और सेंट्रल से न्यू गरिया तक ही मेट्रो सेवा चालु है। यात्री को निकलने की कोशिश की जा रही है।
स्टेशन के बाहर एम्बुलेंस भी मौजूद है जो यात्री को अस्पताल लेकर जाएगी। फ़िलहाल यात्री की पहचान और कारण कुछ भी पता नहीं चल पाया है।