RG Kar – हमारा आंदोलन चल रहा है और चलता रहेगा – प्रदर्शन मार्च के बाद बोले जूनियर डॉक्टर

कोलकाता

RG Kar की घटना को तीन महीने हो गए हैं। आज भी जगह जगह प्रदर्शन कार्यक्रम हुए। जूनियर डाक्टरों द्वारा आहूत कालेज स्क्वायर से धर्मतला तक मार्च के बाद जूनियर डाक्टरों ने कहा कि हम सड़कों से नहीं हटेंगे।

RG Kar

जूनियर डॉक्टर पुलस्त्य ने कहा, ”याद रखें कि हमारा आंदोलन चल रहा है, इसे हम जारी रखेंगे। यह आंदोलन पश्चिम बंगाल की सीमा से निकलकर पूरे देश में फैल गया है। यह आंदोलन न्याय की मांग कर रहा है।

फ्रंट के सदस्यों ने ‘द्रोहेर गैलरी’ लगाई। जिसमे जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन की विभिन्न तस्वीरें, पोस्टर, बैनर, कविताएं, कला, वास्तुकला प्रदर्शित की गई हैं।

‘अभया मंच’ का धर्मतल्ला में ‘जनता चार्ज शीट’ कार्यक्रम था। कुछ हफ्ते पहले 80 से ज्यादा संगठनों ने आरजी कर मामले में न्याय की मांग के लिए ‘अभया मंच’ का गठन किया था। मार्च से उन्नाव, हाथरस में हुए अत्याचार के लिए भी न्याय की मांग की गई।

Share from here