सनलाइट, कोलकाता। 29th Palli Sarbojanin sri sri kali Puja द्वारा रविवार को विशाल भोग वितरण का कार्यक्रम किया गया।
29th Palli Sarbojanin sri sri kali Puja
कमिटी के सदस्य संदीप जायसवाल ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 72 वर्षों से काली पूजा आयोजित की जा रही है।

इस उपलक्ष्य में शिवनारायण दास लेन और गुरु प्रसाद चौधरी लेन के निकट आयोजित भोग वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष अनिल जायसवाल के अलावा सेक्रेटरी संतोष साहा एवं नितेश जायसवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष संजीव बिस्वास एवं अमित साहा, संयोजक उदय प्रसाद जायसवाल आदि सक्रिय रहे।
उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा रक्तदान शिविर और निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर भी लगाया जाता है।

