Firhad Hakim ने तृणमूल के अंदर चल रही बयानबाजी के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग बड़ी बड़ी बातें कर रहें है वे ममता बनर्जी की तस्वीर हटाकर चुनाव लड़ें और एक चुनाव जीत कर दिखाएं।
Firhad Hakim
फिरहाद हकीम का यह हमला पार्टी के ही उन नेताओं पर था जो ममता बनर्जी का बोझ करने और अभिषेक बनर्जी को पुलिस मंत्री या डिप्टी सीएम बनाने की बात कर रहें है।
उल्लेखनीय है कि विधायक हुमायूं कबीर ने कहा था कि अभिषेक बनर्जी के अभिषेक का समय आ गया है। उन्होंने अभिषेक के डिप्टी सीएम और पुलिस मंत्री बनने की बात कही थी।
इसके अलावा सौगात रॉय, कुणाल घोष सहित कई नेता ने इसी तरह की बयानबाजी की थी। उस पर प्रतिक्रिया देते हुए Firhad Hakim ने साफ कर दिया कि उन्हें ममता बनर्जी पर पूरा भरोसा है।
उन्होंने कहा, ममता बनर्जी के अलावा अभी किसी में चुनाव जीतने की ताकत नहीं है। Firhad Hakim ने कहा, ”जो लोग इतनी बातें कर रहे हैं, उन्हें ममता बनर्जी की तस्वीर हटा देनी चाहिए और चुनाव में उतरना चाहिए। फिर जीत कर दिखाए।
ममता बनर्जी हर लिहाज से एक मजबूत नेता हैं। वह अभी भी सभी विभागों और टीमों का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। फिरहाद ने कहा, ”अभिषेक हमारा बेटा है। जब वो बोलेंगे तब देखा जाएगा। लेकिन ममता बनर्जी से ज्यादा मजबूत कोई नहीं है।
