youngest FIDE-rated chess player – कोलकाता के अनीश सरकार ने तीन साल की उम्र में शतरंज की बिसात पर बड़ा कारनामा किया है।
youngest FIDE-rated chess player
अनीश सरकार मात्र तीन साल, आठ महीने और 19 दिन की उम्र में फिडे रेटिंग हासिल कर दुनिया के सबसे युवा रेटेड शतरंज खिलाड़ी बन गए है।
फिडे की ओर से रेटिंग दी जाती है। आरंभिक रेटिंग 1,400 से शुरू होती है, जिसे अर्जित करने के लिए पांच रेटेड खिलाडिय़ों के खिलाफ करीब दो महीने के अंदर एक या दो टूर्नामेंट खेलने होते हैं और उनमें कम से कम एक अंक प्राप्त करना होता है।
अनीश ने पांच में दो अंक प्राप्त किए और प्रदर्शन के हिसाब से 1,555 रेटिंग प्राप्त की। अनीश ने पिछले महीने वेस्ट बंगाल स्टेट अंडर-9 ओपन टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और उसमें संभावित 8 में 5.5 अंक अर्जित किए।
youngest FIDE-rated chess player – इस टूर्नामेंट में उसने दो फिडे रेटेड खिलाडिय़ों आरव चटर्जी व अहिलान बैश्य को हराया, जो उम्र में उससे बड़े थे।
बात करें अनीश के शतरंज में रुचि की तो अनीश को उसके माता-पिता यह सोचकर शतरंज अकादमी में भर्ती कराने ले गए थे कि आगे चलकर शतरंज खेले-न खेले, इसे सीखने से दिमाग थोड़ा तेज हो जाएगा, जो पढ़ाई में काम आएगा।
अनीश के परिवार से कभी कोई पेशेवर शतरंज खिलाड़ी नहीं रहा। उसके पिता शौकिया शतरंज खेलते हैं। मां ने बताया-‘अनीश के मामा पिछले साल चेस बोर्ड लेकर आए थे, जिसे देखकर उसकी इस खेल में दिलचस्पी जगी।
पिता ने उसे खेल के नियमों के बारे में बताया। अनीश चंद दिनों में सबकु समझ गया और फिर जब पिता के साथ खेलने बैठा तो कुछ ही चालों में उन्हें हरा दिया। तब से आज तक उसके पिता उसे एक बार भी हरा नहीं पाए हैं।
पिता से शतरंज की बुनियादी चीजें सीखने के बाद अनीश ने यूट्यूब पर इसके वीडियो देखकर अपना खेल निखारा। मां ने कहा-‘हमें तब भी मालूम नहीं था कि अनीश शतरंज में इतना माहिर है।
उसकी माँ ने कहा हम उसे इस साल मार्च शतरंज अकादमी यह सोचकर ले गए थे कि इसे खेलकर दिमाग थोड़ा और तेज हो जाएगा तो पढ़ाई में काम आएगा।
वहां आम तौर पर पांच साल से कम उम्र के बच्चों को भर्ती नहीं लिया जाता, लेकिन अनीश ने ट्रायल के दौरान अपने खेल से वहां के प्रशिक्षकों को दंग कर दिया और उन्होंने तुरंत उसे भर्ती ले लिया।