breaking news

Katihar Express Body Found – डाउन कटिहार एक्सप्रेस में रक्तरंजित शव बरामद

कोलकाता

Katihar Express Body Found – डाउन कटिहार एक्सप्रेस की बोगी से रक्तरंजित शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी।

Katihar Express Body Found

शव की शिनाख्त सौमित्र चट्टोपाध्याय के रूप गई जो तबला वादक है। उनका शव चादर में लिपटा हुआ मिला।

शुरुआती जांच में जीआरपी और आरपीएफ का मानना ​​है कि उनकी हत्या की गई है। हावड़ा जीआरपी ने स्वत: संज्ञान मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बताया गया कि सुबह 7:15 बजे डाउन कटिहार एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन में प्रवेश कर रही थी तभी ट्रेन के ठीक पीछे कैदियों के लिए आरक्षित कोच के बंकर में शव मिला।

शरीर पर धारदार हथियार के घाव थे। जैसे ही यह मामला सामने आया तो तुरंत इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई।

Share from here