सनलाइट, कोलकाता। नागरिकता अधिनियम कानून के समर्थन में बेलियाघाटा विधानसभा में कई कार्यक्रम किए गए। बेलियाघाटा विधानसभा अंतर्गत वार्ड 30 के भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा जग्गूबाबू बाजार में प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र लिखकर भेजने का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में भाजपा उत्तर कोलकाता जिलाध्यक्ष दिनेश पाण्डे, बेलियाघाटा विधानसभा इंचार्ज पार्थो चौधरी सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर बेलियाघाटा विधानसभा के वार्ड 57 में भाजपा कार्यकर्ता दीपू सरदार के नेतृत्व में घर घर जाकर सीएए के समर्थन में प्रचार किया गया।
इस दौरान कोलकाता जोन के संयोजक गौतम चौधरी, विधानसभा इंचार्ज पार्थो चौधरी सहित कई स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
