WAQF Bill – टीएमसी के माइनॉरिटी सेल का आज समावेश

कोलकाता

WAQF Bill – तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल का आज रानी रासमणि रोड़ पर समावेश कार्यक्रम है। ये समावेश वक्फ संशोधन विधेयक (2024) के खिलाफ आयोजित किया जा रहा है।

WAQF Bill

तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष और इटाहार विधायक मोशर्रफ हुसैन द्वारा आयोजित इस समावेश में कलकत्ता के मेयर फिरहाद हकीम, कल्याण बंद्योपाध्याय शामिल हो सकते हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक कल्याण, वक्फ बिल पर तृणमूल की स्थिति स्पष्ट करेंगे। वक्फ संशोधन विधेयक संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष है। कल्याण उस समिति के सदस्य हैं।

वक्फ बिल पर मुख्यमंत्री ममता ने विधानसभा में बोलते हुए आरोप लगाया था कि केंद्र ने राज्य सरकार से वक्फ पर चर्चा नहीं की।

Share from here