mamata banerjee

Governor CM Meeting – आज शाम राजभवन में हो सकती है सीएम – राज्यपाल की बैठक – सूत्र

कोलकाता

Governor CM Meeting – राजभवन और नवान्न के बीच लंबे समय से चल रही दूरियां धीरे-धीरे कम होती दिखाई दे रही है।

Governor CM Meeting

2 दिन पहले राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य की सिफारिश पर 6 विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्यपाल से मिलने राजभवन आ रही हैं।

सूत्रों के अनुसार सीएम आज सोमवार शाम 4 बजे राजभवन जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक, यूनिवर्सिटी से जुड़े मामलों पर उनके बीच बैठक होगी।

उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के बाद से राजभवन और नवान्न के बीच दूरियां बन गई थी। इसके बाद कुलपति की नियुक्ति को लेकर राज्य-राज्यपाल का टकराव चरम पर पहुंच गया।

ये विवाद इतना बढ़ गया था कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। फिर राज्यपाल पर लगे आरोप पर मुख्यमंत्री ने उनपर टिप्पणी की थी और कहा था कि बुलाए जाने पर भी वह अकेले राजभवन नहीं जाएंगी।

इतना कुछ होने के बाद अब राजभवन-नवान्न के रिश्ते की बर्फ कुछ पिघलती नजर आ रही है। आज की मुलाकात में क्या होता है यह देखना है।

Share from here