breaking news

Contai Co-operative Bank – केंद्रीय वाहिनी की तैनाती में चुनाव

बंगाल

Contai Co-operative Bank – कांथी सहकारी बैंक की 108 सीटों के लिए आज चुनाव है। इसके लिए 430 उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

Contai Co-operative Bank

पिछले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय बलों की उपस्थिति में सहकारी बैंक का मतदान कराने का आदेश दिया था।

इस सहकारी बैंक पर लंबे समय से शुभेंदु अधिकारी के अनुयायी काबिज रहे हैं। तृणमूल ने इस बार अखिल गिरि को कांथी सहकारी बैंक के चुनावों की देखरेख का जिम्मा सौंपा है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी, पूर्व राज्य मंत्री राजीव बनर्जी और तृणमूल नेता आशीष चक्रवर्ती मैदान में उतर चुके हैं। वे पहले ही पूर्व मेदिनीपुर में पार्टी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।

Share from here