breaking news

Illegal immigration racket busted in Delhi – दिल्ली में 5 बांग्लादेशियों सहित 11 गिरफ्तार

दिल्ली

Illegal immigration racket busted in Delhi – दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को फर्जी ID और डॉक्यूमेंट्स बनाने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 5 बांग्लोदशी और 6 स्थानीय लोग हैं। 

Illegal immigration racket busted in Delhi

साउथ डिस्ट्रिक्ट डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि एक साहिल नाम का शख्स है, जो एक वेबसाइट के जरिए महज 20 रुपये में फर्जी इनकम सर्टिफिकेट और दूसरे सर्टिफिकेट बनाता था, जिनसे बाद में इनके आधार कार्ड बन जाते थे।

अंकित चौहान ने बताया कि बांग्लादेशी भारत में जंगल के रास्ते आते हैं। इसके बाद ट्रेन और बस के जरिए दिल्ली आ जाते हैं।

बांग्लादेश के एक आदमी का नाम पता चला है, जो इनकी भारत में दाखिल होने के लिए मदद करता था। उसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कई आधार कार्ड सीज किए हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को दिल्ली में अवैध तौर पर रह रहे बांग्लादेशी अप्रवासियों की पहचान करके सख्त कार्रवाई करने के लिए दो महीने का खास ऑपरेशन शुरू करने का निर्देश दिया था।

Illegal immigration racket busted in Delhi – दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई तेज करते हुए 175 संदिग्ध घुसपैठियों की पहचान की है, जो बिना किसी लीगल ड्यूमेंट के रह रहे थे।

Share from here