Kolkata में छिनताई की घटना सामने आई है। आरोप है कि व्यवसायी से दिनदहाड़े रुपयों से भरा बैग छीन कर बदमाश भाग गए।
Kolkata
घटना नारकेलडांगा थाना क्षेत्र की है। जहां अपराधी बाइक पर आए और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना शनिवार सुबह नारकेलडांगा-एपीसी रोड क्रॉसिंग क्षेत्र में घटी।
नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 42 वर्षीय इफ्तिखार अहमद खान नारकेलडांगा क्रासिंग से पैसों से भरा बैग लेकर पैदल जा रहे थे।
तभी बाइक पर सवार कुछ बदमाश वहां पहुंचे। किसी ने इफ़्तिख़ार की आँखों में रसायन छिड़क दिया। एक अन्य व्यक्ति उसे चाकू दिखाकर धमकाया। इफ़्तिख़ार ने उसे रोकने की कोशिश की।
फिर उसने चाकू से उसके हाथ पर जोरदार वार किया, बैग छीन लिया और भाग गया। व्यवसायी का दावा है कि बैग मे 1 करोड़ रुपए थे।
