Bikaner Accident – बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, कई घायल

राजस्थान

Bikaner Accident – बीकानेर के लूणकरणसर में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। दुर्घटना में कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 2 चचेरे भाइयों समेत 4 लोगों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

Bikaner Accident

घायलों को पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। कार सवार लोग चूरू के भोजासर छोटा गांव से बारात में लूणकरणसर के पेमासर गांव जा रहे थे।

इस दौरान हंसेरा गांव के पास ये हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश बिश्नोई और टाइगर फोर्स के लोग मौके पर पहुंचे।

डॉक्टरों ने भगवान दास (28) पुत्र नौरंगदास, विनोद (22) पुत्र हजारी भारती, सुनील (18) पुत्र जयनारायण भारती और कालू भारती (35) को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि कालू भारती शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था। बारात आगे निकल गई, लेकिन ये कार पीछे रह गई थी।

हादसे की खबर पाकर शादी छोड़कर कुछ लोग वापस लूणकणसर आए। हादसे में जिन चार युवकों की मौत हुई है, उनमें विनोद पुत्र हजारी और सुनील पुत्र जयनारायण भारती चचेरे भाई थे।

Share from here