breaking news

Kinjal Nanda – आरजीकर आंदोलन के चेहरों में से एक किंजल नंदा सवालों के घेरे में

कोलकाता

Kinjal Nanda – असफाकउल्ला नैया के बाद अब किंजल नंदा भी जांच के घेरे में आ गए हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य मेडिकल काउंसिल ने प्रिंसिपल को पत्र भेजकर आरजी कर आंदोलन के चेहरों में से एक डॉक्टर किंजल नंदा के बारे में जानकारी मांगी है।

Kinjal Nanda

चिट्ठी में पूछा गया है कि ‘किंजल ने कितने समय की छुट्टी ली?’ क्या नियम मानकर छुट्टी ली गई? क्या किंजल को विज्ञापनों और फिल्मों में अभिनय करने की अनुमति मिली?

इसके अलावा पीजीटी के रूप में किंजल की उपस्थिति 80 प्रतिशत है या नही इसे भी लेकर मेडिकल काउंसिल ने सवाल किए हैं।

उल्लेखनीय है कि किंजल नंदा आरजीकर आंदोलन के मुख्य चेहरों में से एक हैं। डॉक्टरी के अलावा किंजल सिनेमा और विज्ञापनों में भी काम करते हैं।

Share from here