breaking news

BBD Bagh – कारतूस बरामदगी मामले में बीबीडी बाग की दुकान का 1 और कर्मचारी गिरफ्तार

कोलकाता

BBD Bagh – जीवनतल्ला से मिले कारतूस मामले में राज्य पुलिस एसटीएफ ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

BBD Bagh

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शांतनु सरकार है। उसे चम्पाहाटी से गिरफ्तार किया गया। शांतनु बीबीडी बाग की बंदूक दुकान का कर्मचारी है।

जांचकर्ताओं का दावा है कि शांतनु ने बंदूक एक अन्य गिरफ्तार व्यक्ति हाजी राशिद को बेची थी। बताया गया है कि जांचकर्ताओं ने लाइसेंसी हथियार दुकान के एक अन्य कर्मचारी जयंत दत्ता से पूछताछ करके शांतनू के बारे में जानकारी एकत्र की।

जांचकर्ताओं ने कारतूस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इकबाल गाजी, हाजी राशिद मोल्ला और अब्दुल सलीम गाजी बिचौलिए या दलाल का काम करते थे।

Share from here