Champions Trophy – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज यानी 19 फरवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है।
Champions Trophy
यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। इस बार ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा।
आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था। तब इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट का खिताब पाकिस्तान ने जीता था।
इस बार पाकिस्तान की ही मेजबानी में Champions Trophy खेली जानी है। लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजा है।
ऐसे में हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। इसके अलावा बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही होंगे।
Champions Trophy 2025 में 8 टीमें खेलती हुईं नजर आएंगी, इनमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं।
इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल है। ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं।
सभी टीमें ग्रुप स्टेज में अपनी ग्रुप की टीमों से एक-एक बार भिड़ेंगी और फिर दोनों ग्रुप की 2-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
इस टूर्नामेंट के दौरान सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे और टॉस दोपहर 2 बजे होगा।