Parakh Kothi Fire – बड़ाबाजार स्थित पारख कोठी में आग से अफरा तफरी, मौके पर दो दमकल…

कोलकाता

Parakh Kothi Fire – सनलाइट , कोलकाता। बड़ाबाजार क्षेत्र में आग लगने की घटना से कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया।

Parakh Kothi Fire

बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड़ पर स्थित पारख कोठी में हुई इस घटना की खबर मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियों में पहुंचे कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी का छिड़काव शुरू कर दिया।

घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई है। आग मकान के ऊपरी हिस्से में छठे तल्ले पर लगी। घटना की जानकारी मिलने पर मार्केट के कई स्थानीय व्यवसाई भी पहुँचे और किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

खबर लिखे जाने तक मौके पर मौजूद अग्निशमन विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने ही मौके पर स्थानीय पार्षद महेश शर्मा भी पहुंच गए है।

Share from here