Chandrima Bhattacharya – मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हुई 5 साल की बच्ची से दरिंदगी की घटना पर तृणमूल ने मध्य प्रदेश सरकार पर हमला बोला है।
Chandrima Bhattacharya
इस कड़ी में मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने मध्य प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए मध्य प्रदेश को बलात्कारियों के लिए स्वर्ग स्वर्ग प्रदेश बताया।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार बलात्कारियों के लिए स्वर्ग बन गया है! एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा के मामले में भाजपा शासित राज्य देश में सबसे ऊपर हैं।
उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ केंद्र सरकार रेप मामले को लेकर बंगाल के विधेयक को कानून में बदलने के बजाय मुंह पर ताला लगाकर बैठी है। राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने इस विधेयक को अनुमति देने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि ममता सरकार ने अपराजिता महिला एवं बाल ( पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संशोधन) विधेयक, 2024 (अपराजिता विधेयक) पास किया है। इस नए बिल में बलात्कार के सभी मामलों में अधिकतम सजा के तौर पर मृत्युदंड का प्रावधान रखा गया है।