Ipl 2025

IPL 2025 – आज केकेआर का मुकाबला राजस्थान से

खेल

IPL 2025 का छठा मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL 2025

केकेआर और राजस्थान की टीम की आईपीएल 2025 में शुरुआत हार के साथ हुई है। कोलकाता की टीम को पहले मैच में आरसीबी के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

राजस्थान रॉयल्स की टीम को हैदराबाद की टीम ने 44 रन से मात दी थी। ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत के लिए मैदान में उतरेगी। 

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे और फजलहक फारूकी। इम्पेक्ट प्लेयर – संदीप शर्मा।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन और वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोरा।

Share from here