Uttarakhand – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए 17 जगहों के नाम बदल दिए हैं। ये स्थान हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में हैं।
Uttarakhand
हरिद्वार जिले में स्थित औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर कर दिया गया है। इसी तरह गाजीवाली को आर्य नगर कर दिया गया है।
चांदपुर का नाम ज्योतिबाफुले नगर किया गया है। खानपुर कुर्सली का नाम आंबेडकर नगर किया गया है। अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर किया गया है।
खानपुर ब्लॉक के इदरीशपुर का नाम नंदपुर कर दिया गया। खानपुर का नाम अब कृष्णपुर हो गया। नारसन ब्लॉक के मोहम्मदपुर जट का नाम मोहनपुर जट कर दिया गया।
नाम बदलने को लेकर उत्तराखंड सरकार का कहना है कि यह निर्णय स्थानीय लोगों की भावनाओं और सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखकर लिया गया है। जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें।